Sunday, December 22, 2024
Google search engine
Homeचंडीगढ़संस्था वन वे फाउंडेशन द्वारा यूरोलॉजी और किडनी स्टोन कैंप

संस्था वन वे फाउंडेशन द्वारा यूरोलॉजी और किडनी स्टोन कैंप

संस्था वन वे फाउंडेशन के द्वारा यूरोलॉजी और किडनी स्टोन का कैंप यूनियन कर्मचारी आयुध निर्माणी चंडीगढ़ जूनियर क्लब सेक्टर 29 में पीजीआई चंडीगढ़ के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर श्री सुधीर कुमार दीवाना जी, सहयोग से किया गया जिसमे आयुध निर्माणी के महाप्रब्धक माननीय श्री दुष्यंत कुमार जी,डॉ. रूबी चौहान, महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष, डॉ. मयूरी सुरी सीएमओ, डॉ. वीर मणि दूबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, संदीप चौहान, रणबीर सिंह, उपेन्द्र रविदास, गुरदीप सिंह,कर्म चंद, संभू दयाल, की टीम ने भरपूर योगदान दिया। इस कैंप में डॉक्टर सुधीर दीवाना ने किडनी स्टोन और प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जानकारी दी और इससे बचाव की जानिकारी दे कर एक स्माल ओपीडी की और पेशेंट का चेकअप भी किया। इस कैंप में वन वे फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने पूरे कैंप को सहयोग किया और यूनियन कर्मचारी आयुध निर्माणी चंडीगढ़ सभी कैम्प को कामयाब बनाने में सहयोग लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments