Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeदेशपंजाब के 10 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने सकूरा साईंस अदान-प्रदान प्रोग्राम...

पंजाब के 10 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने सकूरा साईंस अदान-प्रदान प्रोग्राम अधीन जापान का दौरा किया

विद्यार्थियों का पंजाब विधान सभा में किया जाएगा विशेष सम्मान: संधवां
  
चंडीगढ़, 21 दिसंबर: सकूरा साईंस अदान- प्रदान प्रोग्राम के तहत पंजाब के 10 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने साईंस टैक्नालाजी और अलग- अलग देशों की सांस्कृतिक कदरों- कीमतों की जानकारी प्राप्त करने के लिए जापान का दौरा किया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि हरमनदीप कौर सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल मानसा, जसमीत कौर सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल भवानीगड़ संगरूर, संजना कुमारी सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्मार्ट स्कूल माडल टाऊन पटियाला, सपना मैरीटोरियस स्कूल बठिंडा, निशा रानी स्कूल आफ एमिनेंस कपूरथला, गुरविन्दर कौर मैरीटोरियस स्कूल फ़िरोज़पुर, दीपिका सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल मोड़ मंडी बठिंडा, ख्वाइश सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल रंधावा मसंदा जालंधर, उदयनूर सिंह सरकारी हाई स्कूल गुरूवाली अमृतसर और तानिया सरकारी हाई स्कूल खाई फेमे के फ़िरोज़पुर आदि विद्यार्थी इनमें शामिल है।
स्पीकर ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने प्रोग्राम दौरान कुछ दिनों में ही साईंस टैक्नालाजी, जापानी भाषा और उनके सांस्कृतिक गुणों के बारे में जान कर अपने हुनर का सबूत दिया है।
संधवां ने कहा कि जापान गए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों दौरान पंजाब विधान सभा में बुला कर विशेष सम्मान किया जाएगा और प्रति विद्यार्थी 11- 11 हज़ार रुपए दे कर हौसला अफ़जाई की जाएगी, जिससे भविष्य में यह बच्चे बुलंद हौसलो के साथ देश और पंजाब की सेवा करे। स्पीकर संधवां ने उक्त विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और अध्यापकों को विशेष तौर पर मुबारकबाद भेंट की।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments