चंडीगढ़, 20 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मीडिया में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार और परिवार तथा धार्मिक तुस्टीकरण की राजनीती की है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी का मतलब कोई भी कार्य पूरा नहीं होने गारंटी है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी, गारंटी के पूरी होने की गारंटी है |
चुघ ने कहा कि पंजाब मे केवल और केवल झूठ की राजनीति की जा रही है। पिछले 20 महीनों में जनता को बहुत भ्रष्टाचार झेलना पड़ा है। लॉ एंड आर्डर के मामले में हालात बद से बदतर हो रहे हैं , हत्याएं ,फिरौती , लुट प्रतिदिन की आम घटनाएँ हो गयी है और आम आदमी पार्टी की सत्ता में आने के बाद यह फिरौती और हत्या का सिलसिला उधोग की तरह बढ़ा है , आम जन , व्यापारी, दुकानदार, कर्मी के अंदर डर का माहौल है |