चंडीगढ़: यूटीसीए के क्रिकेटर्स के समग्र विकास के लिये सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा तीन दिवसीय स्पोर्ट्स साईंस मेडिसन सैमिनार सोमवार को खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की व्यापक भागीदारी के साथ सम्पन्न हो गया। सैमिनार में फिजियोथैरेपिस्ट, ट्रेनर्स व अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ साथ अंडर 19, 23 और सीनियर वर्ग के प्लेयर्स को लाभांवित किया गया जो कि स्पोर्ट्स इंजरी और मेडिसन के कई पहलूओं से अवगत हुये। सैमिनार का संचालन कर रहे बीसीसीआई में स्पोर्ट्स साईंस मेडिसन के क्षेत्रीय प्रमुख डा बद्रीनाथ पर्थी ने इस बात पर बल दिया कि स्पोटर््स इंजरी खेल जगत में एक सवेंदनशील पहलू है जिसकी नजरअंदाजी के चलते खिलाड़ी अपने स्पोर्ट्स करियर से खिलवाड़ कर बैठते हैं। इंजरी को छुपाये जाने से घातक परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने सत्र के दौरान स्पोर्ट्स साईंस मे ईजाद हो रही तकनीकों के साथ साथ फिटनेस और तनाव मुक्त रहने के महत्वपूर्ण टिप्स भी सुझाये। कार्यक्रम के दौरान यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने डॉ पर्थी का आभार व्यक्त करते हुये कि प्लेयर्स को दिये उनके सुझाव अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे और वे उम्मीद करते हैं कि मौजूदा डोमेस्टिक सीजन में और बेहतरीन खेल प्रदर्शन करेंगें।
यूटीसीए: तीन दिवसीय स्पोर्ट्स साईंस मेडिसन सैमिनार हुआ सम्पन्न
RELATED ARTICLES